MANSI BEAUTY WELLNESS & SPA
क्या होता है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ??
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर से अर्थ है किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उसके डेवलपर जिसने उस सॉफ्टवेयर का निर्माण किया है उसका सोर्स कोड को एक लाइसेंस के साथ सार्वजानिक तौर पर सभी को उस सॉफ्टवेयर को पढ़ने उसमे सुधार करने और किसी को भी किसी भी उद्देश्य के लिए उपलब्ध करवाने के अधिकार दे देता है और इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद है जो कि फ्री है जबकि कुछ तो इतने बेहतरीन होते है कि किसी पेड सॉफ्टवेयर के कार्यो को भी बड़ी आसानी से करते है और ‘स्टेंडिश ग्रुप’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘ओपन सोर्स’ सॉफ्टवेयर के होने और इस्तेमाल को अपनाने के कारण हर साल ग्राहकों के ‘साठ बिलियन डॉलर’ की बचत होती है |
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के उदहारण है : वेब मैनेज के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला वर्डप्रेस ,एक लोकप्रिय ब्राउज़र मोज़िला फायरफॉक्स आदि